बाल संस्कार केंद्र

  • ग्रामीण जनजाति क्षेत्रों में अनौपचारिक क्षेत्र में 500 बाल संस्कार केंद्र संचालित हैं। जिसमें गांव में रहने वाले शिक्षक गांव के बच्चों को प्रतिदिन विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देते हैं।
  • जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं स्थानीय गीत, सामाजिक गीत, शारीरिक शिक्षा एवं विभिन्न खेलों के माध्यम से शिक्षा दी जाती है।
  • प्रत्येक बच्चा अच्छे संस्कार अपना सके इसके लिए शिक्षक हर संभव प्रयास करता है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चा एक अच्छा इंसान और देशभक्त नागरिक बने इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।
  • हरिद्वार जिले के जनजातीय क्षेत्र में कंप्यूटर वैन प्रतिदिन 2 केंद्रों पर जाकर प्रशिक्षण देती है और एक सप्ताह में कुल 8 केंद्रों पर प्रशिक्षण देती है।
  • 2 कोचिंग सेंटर देहरादून जिले के विकासनगर और हरिद्वार जिले के किशनपुरी में हैं।

भारत विविधताओं का देश है। कला और संस्कृति में विविधता इसकी पहचान है। दुनिया की 25% जनजाति भारतवर्ष में निवास करती है, 750 से अधिक जनजातियों वाला जनजाति समाज जिसकी पहचान इसकी वेशभूषा खान-पान , भाषा आदि की विभिन्नताओं में है जो देश का अभिन्न अंग है।

Contact

Seva Prakalp Sansthan (Reg. No. 317/1980-81) Bala Saheb Deshpande Nikunj, Gandhi Colony, Rudrapur-263153 Udham Singh Nagar, Uttarakhand

Support

With enthusiastic employees and volunteers, we are ready to support you no matter any time.

© Copyright 2024 by Puminati Digital